नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन थाईलैंड में चल रहा है। जिसमे 130 देशों की सुंदरियों नें भाग लिया है। वहीं भारत की तरफ से शामिल मनिका विश्वकर्मा अपने कॉस्ट्यूम और लुक्स के साथ ही ग्रेसफुल स्टाइल और इंटैलिजेंट जवाबों की वजह से प्रतियोगिता में बनी हुई हैं। और, साथ ही लोगों का ध्यान अट्रैक्ट कर रही हैं। नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में गोल्डन आउटफिट पहनने के साथ ही ईविनिंग गाउन राउंड में मनिका का मरून गाउन स्टनिंग दिख रहा था। मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन से देखें मनिका के ऐसे ही 5 ब्यूटीफुल, ग्रेसफुल लुक।ईवनिंग गाउन राउंड में स्टनिंग लुक मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2025 के प्रीलिमनरी कॉम्पिटिशन में ईवनिंग गाउन राउंड में मनिका ने स्टनिंग मरून शेड के गाउन को पहना है। शाइनी स्टोन और क्रिस्टल को जड़कर तैयार किए गए गाउन की कट डिटेलिंग म...