पटना, दिसम्बर 10 -- आइसब्रेकर ओशियन विजन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मिस बिहार 2025 ऑडिशन का आयोजन बुधवार को होटल बुद्ध हैरिटेज में किया गया। इस वर्ष की थीम 'महिला स्वच्छता' पर आधारित है। ऑडिशन के दौरान प्रतिभागियों ने कैटवॉक, एक्स फैक्टर राउंड, आईक्यू तथा इंट्रोडक्शन राउंड में सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतियोगिता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें बिहार के आरा, सीवान, पटना समेत अन्य जिलों से 150 प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। आइसब्रेकर ओशियन विजन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी प्रवीण सिन्हा ने बताया कि विजेता को रूफ फाउंडेशन की ओर से ब्रांड अम्बेसडर बनाया जाएगा जो बिहार के विभिन्न जिलों में महिलाओं के उत्थान, स्वच्छता जागरूकता समेत महिला सशक्तीकरण से जुड़ी गतिविधिओं में सहभागी रहेंगी। निर्णायक मंडल में मनीष चंदेश,...