गया, मई 20 -- गया जी कॉलेज का मुंशी प्रेमचंद भवन मंगलवार को गीत-संगीत और युवाओं के जोश से गूंजता रहा। मौका था फ्रेशर पार्टी का। कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग के विद्यार्थियों ने बेहद धूमधाम के साथ पार्टी का आयोजन किया। एमसीए सत्र 23 -25 के विद्यार्थियों ने एमसीए 24 - 26 व बीसीए 24-27 के छात्र-छात्राओं के आगमन पर फ्रेशर पार्टी में कार्यक्रमों की धूम मच गयी। गीत-संगीत से सजी महफिल में प्रतिभागियों के बीच से मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर का चयन किया गया। कड़े मुकाबले के बाद मिस फ्रेशर सिमरन तो राहुल मिस्टर फ्रेशर चुने गए। दोनों को भव्य मंच पर मोमेंटो मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में मिस्टर पर्सनालिटी के रूप में वेस्ट डिसिप्लिन का अवार्ड विभाग से रुद्र एवं स्वाति को दिया गया। वेस्ट डिसिप्लिन का अवार्ड सेजल सिंह व रीना कुमारी को ...