गोंडा, मई 14 -- छपिया, संवाददाता। मां गायत्री इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग पैरामेडिकल साइंसेज चांदनी चौक मसकनवा का वार्षिकोत्सव और फ्रेशर पार्टी धूमधाम के साथ मना। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख बाबूराम यादव, चेयरमैन डॉ. विजय बहादुर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना, गणेश वंदना और स्वागत गीत से किया गया। इस दौरान प्रथम वर्ष की छात्रा रिया पाल को मिस फ्रेशर और छात्र रवि किशन को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। प्रिया गुप्ता, नंदिता, रुचि, मानसी, रुबी, प्रांजल, शिवांश, बालक दास, वीरेंद्र, हर्षित, अखिलेश, अमित, नीरज, अरविंद, ब्रज गुप्त ने समूह गीत, लोकनृत्य, भांगड़ा, विदाई...