मिर्जापुर, मई 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता। राजकीय पालीटेक्निक राजगढ़ के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का रंगारंग विदाई समारोह (फेयरवेल) गुरुवार की शाम आयोजित किया गया। मिस फेयरवेल का खिताब काजल सोनी को और मिस्टर का खिताब आच्युतानंद को प्रदान किया गया। शुभारंभ राजकीय पालीटेक्निक कालेज के प्रधानाचार्य लवकुश सिंह ने किया। स्वागत राजगढ़ पालीटेक्निक कालेज के प्रिंसपल बसंत लाल ने किया। कल्चरल कमेटी के प्रभारी प्रेरणा एवं प्रीति के अतिरिक्त व्याख्याता दीप चंद्र चौरसिया, अरूण कुमार सिंह, दुर्गेश सिंह भदौरिया,आशीष कुमार सविता,धनंजय कुमार, शिवम विश्वकर्मा, अंबरीश कुमार मिश्रा, संतोष कुमार सिंह, शिवम गुप्ता, शालिनी वर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...