हरिद्वार, अगस्त 5 -- हरिद्वार की होनहार बेटी नंदिनी गर्ग ने मिस टीन इंडिया दिवा 2025 प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शहर और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। जयपुर में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में नंदिनी ने टॉप-16 में जगह बनाई और पर्सनल इंटरव्यू राउंड में बेस्ट परफॉर्मर का अवार्ड जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। मोती बाजार के व्यापारी अनुज गर्ग और बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर रिचा गर्ग की बेटी नंदिनी बचपन से ही मॉडलिंग और फैशन इंडस्ट्री में रुचि रखती हैं। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...