पीलीभीत, सितम्बर 6 -- बालाजी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नए सत्र के शुभारंभ पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजित किये गए। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बालाजी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नए सत्र 2025-27 का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें गायन, नृत्य, नाटक एवं अन्य प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। मुख्य अतिथि सीएमओ कार्यालय से चिकित्सा अधिकारी मोहित पाठक तथा ग्राम सैदपुर के प्रधान शुभम मौर्य उपस्थित रहे। विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ सीएमओ कार्यालय पीलीभीत, जिला वन विभाग अधिकारी, यातायात विभाग से संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ने छात्र-छात्राओं को संबंधित क्षेत्र की जानकारी तथा सुरक्षा का विस्तृत वर्णन किया गया। 7-7 बच्चों के समू...