देहरादून, मई 28 -- सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से बुधवार को सेंटरियो मॉल में मिस उत्तराखंड-2025 के लिए ऑडिशन लिए गए। इस दौरान राज्यभर से करीब दो सौ से अधिक प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया। इन प्रतिभागियों के लिए पहली बार ऐसा मौका होगा जबकि ग्रैंड फिनाले में चुनी जाने वाली विजेता को फेमिना मिस इंडिया में सीधी एंट्री मिल सकेगी। सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से राज्य में करीब 20 सालों से मिस उत्तराखंड पीजेंट का आयोजन कराया जा रहा है। मिस उत्तराखंड-2025 की तैयारिया भी जोरों पर हैं। इसी क्रम में बुधवार को न्यू कैंट रोड स्थित सेंटरियो मॉल के छठे फ्लोर के हॉल में प्रतिभागियों का ऑडिशन राउंड कराया गया। जिसमें दून सहित, हरिद्वार, ऋषिकेश, उत्तरकाशी, नैनीताल, रुद्रपुर पिथौरागढ़, चमोली जिलों की 18 से 26 वर्षीय प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियो...