रिषिकेष, जुलाई 25 -- जोगीवाला की वैष्णवी लोहनी मिस उत्तराखंड-2025 की फर्स्ट रनरअप बनी हैं। जिसको लेकर सृजन पटल के संयोजक प्रो. केएल तलवाड़ ने वैष्णवी को सम्मानित किया। शुक्रवार को जोगीवाला स्थित साईं सृजन पटल के कार्यालय में वैष्णवी लोहनी को सम्मानित किया गया। संयोजक प्रो. केल तलवाड़ ने कहा कि उत्तराखंड की बेटियों ने हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है। इस बार एक और चमकते सितारे के रूप में जोगीवाला के आरके पुरम निवासी वैष्णवी लोहनी ने अपना स्थान बनाया है। कहा कि देहरादून में सिनमिट कम्युनिकेशंस द्वारा आयोजित 'मिस उत्तराखंड-2025' के ग्रैंड फिनाले में वैष्णवी ने द्वितीय स्थान (फर्स्ट रनरअप) प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इससे पहले भी वैष्णवी ने मिस फोटो जेनिक और मिस अल्मोड़ा का खिताब भी जीता था। वैष्णवी लोहनी ने अपनी इस...