लोहरदगा, दिसम्बर 25 -- लोहरदगा, संवाददाता।मिस इंडिया फैशन फेम की विजेता ईशा रानी ने गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर श्री साहू ने ईशा रानी को ताज पहनाकर तथा फूलों की माला देकर भव्य स्वागत किया और उनकी उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। श्री साहू ने कहा कि ईशा रानी ने अपनी मेहनत, प्रतिभा और आत्मविश्वास के बल पर यह मुकाम हासिल किया है, जो न केवल लोहरदगा बल्कि पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि ईशा रानी जैसी प्रतिभाएं युवाओं, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि ईशा आगे भी फैशन और मॉडलिंग के क्षेत्र में देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।मिस इंडिया फैशन फेम विजेता ईशा रानी ने श्री साहू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें...