हरिद्वार, अक्टूबर 5 -- पथरी के मिस्सरपुर की आवासीय कॉलोनी में हाथियों का झुंड लगातार उत्पात मचा रहा है। रविवार सुबह आठ बजे हाथियों का झुंड कॉलोनी में घुसा और घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों और गमलों को नुकसान पहुंचाया। यह देख क्षेत्रवासी भी दहशत में आ गए। ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों मिस्सरपुर, बहादरपुर जट, किशनपुर, गाडोवाली, पंजनहेडी, अजीतपुर, जियापोता, कटारपुर, चांदपुर, रानीमाजरा, बिशनपुर व पुरानी कुंडी में हाथियों की आवाजाही बनी हुई है। हाथी कॉलोनी से होते हुए खेतों में घुस कर गन्ने की फसल का नुकसान पहुंचाते हैं। किसान राजेश सैनी, किसान अब्दुल सलाम, नूतन कुमार, सुशील सैनी, सुखदेव पाल, ब्रजपाल, राजपाल, सुनील, राजबीर, दीपक, रमेश, सोनी आदि किसानों का कहना है कि दिन छिपते ही हाथियों का झुंड पहले कई दिनों से मिस्सरपुर आवासीय कॉलोनी और पास ही...