हरिद्वार, सितम्बर 28 -- पथरी क्षेत्र के गांव मिस्सरपुर हाथी लगातार आबादी क्षेत्र में घुस रहे हैं। रविवार सुबह हाथियों के झुंड ने गांव मिस्सरपुर स्थित कॉलोनी में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों और गमलों को तोड़ा। लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी को वन प्रभाग का कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों मिस्सरपुर, बहादरपुर जट, किशनपुर, गाडोवाली, पंजनहेडी, अजीतपुर, जियापोता, कटारपुर, चांदपुर, रानीमाजरा, बिशनपुर व पुरानी कुंडी में हाथियों की आवाजाही बनी हुई है। जंगल से गंगा पार कर हाथी कॉलोनी से होते हुए खेतों में घुस कर गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। किसानों का कहना है कि कई बार उन्होंने धरना-प्रदर्शन किया। वनप्रभाग के साथ पंचायत भी की, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। किसान राजे...