मुरादाबाद, जनवरी 20 -- जामिया अरबिया दारुल उलूम रज़ाए मुस्तफ़ा के नाज़िमे आला क़ारी अब्दुल वकील अहमद के पुत्र मुफ़्ती मुहम्मद नदीम अज़हरी ने मिस्र की प्रसिद्ध इस्लामी यूनिवर्सिटी जामिया अल-अज़हर से मुफ़्ती का कोर्स पूर्ण करने के बाद वतन वापसी की। उनकी वापसी पर मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए। नानपुर में वसीम मियां, हुसैनपुर में क़ारी मुनीबुर्रहमान तथा कुंदरकी में आरिफ़ पाशा ने स्वागत किया। स्वागत के दौरान लोगों ने नदीम अज़हरी का फूल-मालाओं के साथ मुबारकबाद देकर स्वागत किया। इस दौरान डॉ. सैयद नासिर मियां, मुफ़्ती नईमुद्दीन मंज़री, मुफ़्ती मुज़फ़्फ़र हुसैन मिस्बाही, मुफ़्ती मुस्लिम, क़ारी इंतज़ार, क़ारी महफ़ूज़, मौलाना हसन और शाहरुख़ फ़ारसी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने मुफ़्ती मुहम्मद नदीम...