नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- मिस्र के शर्म एल-शेख में आयोजित गाजा शांति शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने किया। अब इसको लेकर विपक्षी नेता केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर भारत की इस "सापेक्षिक अनुपस्थिति" को "चौंकाने वाला" बताते हुए सवाल उठाए। हालांकि पूर्व विदेश सचिव और वर्तमान जेएनयू कुलपति कंवल सिब्बल ने सरकार के फैसले का बचाव करते हुए इसे "सही कदम" करार दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और लगभग 20 अन्य विश्व नेता शामिल हुए। हालांकि, भारत सरकार ने कीर्ति वर्धन सिंह को शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भेजा।थरूर ने गाजा सम्मेलन में राज...