नई दिल्ली, मई 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को हुए संघर्ष विराम की सहमति को लेकर सोशल मीडिया पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री को ट्रोल किए जाने पर वरिष्ठ राजनयिकों तथा राजनीतिक दलों ने चिंता प्रकट की है और मिस्री के समर्थन में आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ नौकरशाह के बारे में इस प्रकार की टिप्पणियां करना बेहद शर्मनाक है। पूर्व विदेश सचिव निरूपमा राव ने वरिष्ठ राजनयिक को सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने को बेहद शर्मनाक बताया और कहा कि यह 'शालीनता की हर सीमा को पार करता है।' उन्होंने एक्स पर लिखा, मिस्री एक समर्पित राजनयिक हैं, जिन्होंने पेशेवर तरीके और दृढ़ संकल्प के साथ भारत की सेवा की है। उनकी निंदा करने का कोई आधार नहीं है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस भी मिस्री के बचाव में आई है। वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने म...