रामपुर, जून 8 -- नगर पंचायत दड़ियाल के मोहल्ला बगियाबाला निवासी रिफाकत अली के घर में कुछ दिन से मोहल्ले का ही मिस्त्री ताहिर घर में टायल, पत्थर लगाने का कार्य कर रहा है। आरोप है कि उसी मिस्त्री ने मौका पाकर गुरुवार को घर में रखें पीतल, तांबे, के कुल छोटे बड़े बीस बर्तन को चुरा कर ले जाने के बाद छिपा दिया था। शुक्रवार को दोपहर बाद जब ताहिर चोरी किए गए बर्तनों को बेचने के लिए जा रहा था तो, मकान स्वामी ने रास्ते में ताहिर को पकड़कर थाने ले गये थे। मकान स्वामी ने ताहिर के खिलाफ शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शनिवार को आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...