रामपुर, अप्रैल 21 -- मिस्त्री को लोहे की रॉड से पीटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने उनके पास से लोहे की रॉड को भी बरामद किया है। बिलासपुर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर दिबदिबा कॉलोनी निवासी अमन शर्मा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उसके पिता अनिल शर्मा बेल्डिंग मिस्त्री हैं । वह गांव में ही अपनी दुकान चलाते हैं। कुछ दिन पहले उसके पिता को गांव निवासी आरिफ खां और सहजी खां ने लोहे का गेट बनाने के लिए सौदा तय किया था। शुक्रवार को उसके पिता का दोनों व्यक्तियों से गेट बनाने को लेकर विवाद हो गया। झगड़े के दौरान दोनों ने उसके पिता की लोहे की रॉड से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर मचाने पर दोनों व्यक्ति उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे। बाद में मामला दो समुदाय से जुड़ा होने ...