कौशाम्बी, फरवरी 2 -- जमीन के विवाद में दबंगों ने साइकिल मिस्त्री और उसके परिजनों को जमकर पीटा। इसके बाद सड़क किनारे स्थित उसकी दुकान में आग लगा दी। आरोपियों पर दुकान से नकदी व सामान लूटने का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोखराज के टेंगाई निवासी रामजीत पुत्र दयाराम ने कोखराज थाने में तहरीर दी। इसमें बताया कि उसने गांव के ही एक व्यक्ति से वर्ष 2012 में हनुमान मंदिर के समीप जमीन ली थी। रुपये देकर 50 रुपये के स्टाम्प में लिखा-पढ़ी कराने के बाद उस पर छप्पर डालकर उसने साइकिल रिपेयरिंग की दुकान खोल ली थी। इस दौरान उसने कई बार जमीन मालिक से कहा कि रुपये मिल गए हैं तो जमीन का बैनामा कर दो, लेकिन वह टालमटोल करता रहा। रामजीत का कहना है कि अब उसके परिजन जमीन से बेदखल कर कब्जा करना चाहते हैं। शनिवार को जमीन से कब...