सहरसा, दिसम्बर 14 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। नगर निगम के वार्ड नंबर 36 में नल-जल योजना के पाइप से हो रहा पानी का रिसाव लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। कई दिनों से पाइपलाइन से लगातार पानी टपकने की शिकायत स्थानीय लोगों ने विभाग को दी थी। शिकायत के बाद विभाग से दो मिस्त्री मौके पर पहुचे और रिसाव वाली जगह की खुदाई शुरू की। लोगों को उम्मीद थी कि अब समस्या का समाधान हो जाएगा, लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उलट। मिस्त्रियों ने खुदाई तो की, पर पाइप में हो रही असली खराबी का पता नहीं लगा सके। उन्होंने स्थानीय लोगों को यह कहकर निराश कर दिया कि बिना जेसीबी और मुख्य लाइन को देखने वाले तकनीशियन के यह काम संभव ही नहीं है। इसके बाद बिना किसी ठोस मरम्मत के, खुदाई किए हुए गड्ढे में मिट्टी डालकर जगह को वैसे ही छोड़ दिया गया। स्थानीय निवासी रणजीत झा, अशोक झा, नट...