नई दिल्ली, जुलाई 11 -- पाकिस्तानी एक्ट्रेस-मॉडल हुमैरा असगर अली की मौत की मिस्ट्री गहराती जा रही है। उनकी लाश कराची में उनके घर से सोमवार को बरामद की गई थी। अब घर से मिले डिजिटल सबूत और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, शरीर के कई हिस्सों में मांस नहीं बचा था और हड्डियां छूते ही टूट जा रही थीं। मस्तिष्क पूरी तरह सड़ चुका था और जोड़ों में कार्टिलेज गायब था। इसके अलावा, हुमैरा के मोबाइल से अंतिम आउटगोइंग कॉल अक्टूबर में किया गया था और वॉट्सऐप पर लास्ट सीन का स्टेटस 9 अक्टूबर का है। इन सबके आधार पर दावा किया गया है कि उनकी मौत करीब 9 महीने पहले ही हो गई थी।मौत का कारण अब भी रहस्य पुलिस सर्जन डॉ. सुमैया सैयद ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया है कि जब शव बरामद किया गया, तब वह इतनी बुरी हालत में था कि...