बदायूं, अक्टूबर 16 -- युवा संस्था, बदायूं गौरव क्लब संस्था, श्री रामलीला महोत्सव कमेटी एवं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में गांधी ग्राउंड में आयोजित दीपावली महोत्सव बुधवार को संपन्न हो गया। महोत्सव के अंतिम दिन मिस्टर एवं मिस बदायूं मॉडलिंग कांटेस्ट एवं मिस्टर रूहेलखंड मॉडलिंग कांटेस्ट, मिसेज बदायूं एवं मिस्टर एवं मिस यूपी 2025 बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप एवं सेलिब्रिटी अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। आयोजक ऋतुराज खुसरिया ने जिले के प्रतिष्ठित लोगों को अलग-अलग अवार्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। राइजिंग पॉलिटिशियन ऑफ द ईयर का अवार्ड भाजपा नेता अमन मयंक शर्मा, बिजनेस मैन ऑफ द ईयर अवार्ड अनमोल गुप्ता, फिजिकल ट्रेनर ऑफ द ईयर का अवार्ड विक्की कंसल, डॉ. ऑफ द ईयर का अवार्ड एआर गुप्ता, क्रिएटिव डिजाइनर ऑफ द ईयर प्रशांत मिश्रा, ...