देहरादून, नवम्बर 18 -- सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से मिस्टर परफेक्ट, मिस्टर पर्सनेलिटी और बेस्ट वॉक 2025 कैंट रोड स्थित रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। इस दौरान ऑडिशन में सलेक्ट हुए 24 फाइनलिस्ट ने मीडिया के सामने रैंप वॉक कर अपना इंट्रोडक्शन दिया। मंगलवार को कार्यक्रम के दौरान पूरे प्रदेश के युवाओं ने प्रतिभाग किया था। सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि मिस्टर उत्तराखंड के चौथे सीज़न का आगाज हो चुका है। इसमें पौड़ी, टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ सहित लगभग सभी जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। डायरेक्टर राजीव मित्तल ने कहा कि विभिन्न सब-कॉन्टेस्ट के बाद नवंबर माह में मिस्टर उत्तराखंड-2025 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर निर्णायक की भूमिका में मिस उत्तराखंड 2025 सेकेंड रनरअप आंचल फर्स्वाण, मिस ...