नई दिल्ली, जुलाई 16 -- मेट्रो इन दिनों एक्टर अनुपम खेर इंडस्ट्री के टेलेंटेड एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। फिल्मों में उनके किरदार लोगों को खूब पसंद आते हैं। मेट्रो इन दिनों में भी अनुपम खेर के किरदार की खूब प्रशंसा हो रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने बताया अपने जीवन से जुड़े अलग-अलग पहलुओं के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि क्या वो अपने आप की तुलना किसी और से करते हैं और क्या उन्हें कभी जलन हुई है। क्या खुद की तुलना दूसरों से करते हैं अनुपम खेर? राज शमानी से खास बातचीत में अनुपम खेर ने बताया कि उन्हें उस वक्त जलन हुई थी जब मिस्टर इंडिया से उन्हें निकाल दिया गया था और उनका रोल अमरीश पुरी को मिला था। अनुपम खेर से पूछा गया कि क्या वो कभी खुद की तुलना दूसरों से करते हैं? इसपर अनुपम खेर ने कहा, "मेरा नाम पता है क्या है, अ...