पटना, जुलाई 1 -- महागठबंधन के दो अहम सहयोगी दल आरजेडी और कांग्रेस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदाता पुनरीक्षण पर चुनाव आयोग पर एक बार फिर से सवाल उठाए। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 26 जुलाई तक वोटर वेरिफिकेशन का काम पूरा होना है, 6 दिन बीत चुके हैं और 99 फीसदी लोगों के यहां प्रक्रिया शुरू भी नहीं हुई है। ऐसे में बाकी बचे दिनों में यह प्रक्रिया कैसे पूरी होगी? मुख्य चुनाव आयुक्त को हमारी सभी बातों का जवाब देना चाहिए, मिस्टर इंडिया न बनें। गरीबों का नाम वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश की जा रही है। तेजस्वी ने कहा कि आयोग खुद कंफ्यूज है और लगातार समय, तिथि और पुनरीक्षण को लेकर अपने आदेश बदल रहा है। जिससे ऐसा लग रहा है कि पूरी रणनीति किसी राजनीतिक दल से साझा की गई है। चुनाव आयोग से समय मांगा गया है, लेकिन अभी तक कोई समय ...