नई दिल्ली, अगस्त 27 -- हिंदी फिल्मों में ऐसे कई सपोर्टिंग एक्टर्स हुए जिन्हें स्क्रीन पर देखा गया लेकिन असल जिंदगी में उनके साथ क्या हुआ कोई नहीं जानता। ऐसे ही एक एक्टर रहे यूनुस परवेज। एक्टिंग में इतने माहिर की छोटे रोल में भी जान डाल देते थे। मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर को राशन देने से मना करने वाले यूनुस ही थे। अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार में रहीम चाचा का किरदार निभाकर मशहूर हुए एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में शानदार किरदार निभाए। लेकिन इनका अंत अच्छा नहीं हुआ।अधिकारी के परिवार से थे यूनुस 3 सितंबर 1934 को जन्में यूनुस अच्छे पढ़े-लिखे परिवार से ताल्लुक रखते थे। इनके पिता पुलिस में बड़े अधिकारी के पद पर थे। यूनुस अपने समय के सबसे पढ़े-लिखे माने जाते थे। कॉलेज में छात्रों को साहित्य पढ़ाते, कभी हरिवंश राय बच्चन की कविताओं का पाठ होता था तो कभ...