रामपुर, सितम्बर 21 -- रामपुर, संवाददाता। शहर में मिस्टनगंज में खाली पड़ी लोक निर्माण विभाग की जमीन पर कर्मियों के आवास बनेंगे। प्रांतीय खंड की ओर से 1.83 करोड़ का एस्टमीमेंट बनाकर शासन को भेज दिया गया है। यहां पर टाइप 2 प्रकार के क्वार्टर बनाए जाएंगे। जिसमें 20 आवास बन जाएंगे। यहां पर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की करीब एक हजार गज भूमि खाली पड़ी हुई है। जिस पर बीते दिनों शासन ने भूमि का इस्तेमाल किए जाने का फरमान आया था। इसी क्रम में प्रांतीय खंड की ओर से इस खाली पड़ी भूमि पर विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के आवास बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार कराया गया। जिसमें 1.83 करोड़ का एस्टीमेंट शासन को भेजा जा चुका है। प्रांतीय खंड के एक्सईएन इंजी. कृष्णवीर सिंह ने बताया कि इस जगह पर टाइप 2 प्रकार के क्वार्टर बनाए जाएंगे। इसकी कार्ययोजना तैयार कर ...