बिजनौर, अप्रैल 28 -- लखनऊ में आयोजित मिसेज योगा प्रतियोगिता में बिजनौर की शैली शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शैली शर्मा मिसेज योगा 2025 उत्तर प्रदेश बनी है। योग के माध्यम से समाज में नारी सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के तहत मॉ भारती नारी योगा शिक्षा संस्थान द्वारा मिस, मिसेज योगा उत्तर प्रदेश प्रतियोगिता का आयोजन ऑल इंडिया कैफी आजमी एकादमी हॉल में किया गया। जिसमें प्रदेश भर से आए प्रतियोगियों ने प्रतिभाग कर योग के विभिन्न आयामों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल महिलाओं को मंच प्रदान किया गया बल्कि उनके आत्मविश्वास नेतृत्व क्षमता और स्वास्थ्य के महत्व को भी उजागर किया गया। चयनित विजेताओं को मिसेज उत्तर प्रदेश की उपाधि से सम्मानित किया गया तथा ताज पहनाया गया। -----------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...