नई दिल्ली, फरवरी 20 -- सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज छाई हुई है। फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी डिस्कशन भी हो रहा है। फिल्म में सान्या के अलावा निशांत दहिया, कंवलजीत सिंह भी अहम रोल में हैं। कंवलजीत ने फिल्म में सान्या के ससुर जी का किरदार निभाया है। कंवलजीत ने हाल ही में बताया कि फिल्म देखने के बाद उन्होंने सान्या से माफी मांगी थी।सान्या से क्यों मांगी माफी कंवलजीत ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे बस यही याद था कि मैंने बहुत खाना खाया। उस फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं बाकी 4 और प्रोजेक्ट में काम कर रहा था इसलिए मुझे मिसेस फिल्म को लेकर याद नहीं था। लेकिन जब मैंने फिल्म देखी तो मुझे काफी बुरा लगा और मैं तुरंत सान्या के पास गया और सॉरी कहा।'सान्या का कैसा था रिएक्शन कंवलजीत ने आगे कहा, 'वह ...