नई दिल्ली, फरवरी 20 -- सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज कुछ दिनों पहले रिलीज हुई है जिसे काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है ओटीटी पर और इसकी रेटिंग भी अच्छी है। हालांकि इस फिल्म के बाद से सान्या की पुरानी फिल्मों को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है ओटीटी पर।बाकी फिल्मों को भी किया जा रहा पसंद सान्या की पहले रिलीज हुई फिल्म पगलेट और मीनाक्षी सुंदरेश्वर आज भारत में टॉप 10 की लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर है। मिसेज फिल्म की डायरेक्टर आरती यादव भी इससे काफी खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'ऐसा बहुत ही कम होता है। हमारी फिल्म मिसेज ने नेटफ्लिक्स की रैंकिंग में भी बदलाव लाई है क्योंकि लोग सान्या मल्होत्रा की बाकी फिल्म भी देख रहे हैं। बहुत ही शुक्रगुजार हूं और ब्लेस्ड फील कर रही हूं।'किन फिल्मों को मिल रहा अच...