मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- अपना सौ फीसदी काम करने वाले बीएलओ दूसरों के लिए मिसाल हैं। उन्होंने भी चुनौतियों से जूझ कर लक्ष्य पाया है। उनकी मिसाल पेश कर दूसरे बीएलओ को मोटिवेट किया जाएगा। मुरादाबाद सदर के पवन शर्मा, विवेक, पूनम, रश्मि तो बिलारी के जगवीर सिंह, जूबी, आनंद, निशांत, गीता, कावेरी, सुनीता रानी ने सबसे बेहतर कार्य अपने क्षेत्रों में किया है। जगवीर और जूबी कहते हैं कि मुश्किलें तो उनके सामने भी आईं पर वह उनके समाधान के लिए जुटे और सफल हुए। इसी तरह ठाकुरद्वारा में संजय कुमार, हेमवीर सिंह, पूजा रानी और शहनाज ने बेहतर काम से बताया कि चुनौतियों से कैसे निपटा जाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संगीता गौतम ने बताया कि हमारे जनपद में जो बीएलओ बेहतर कार्य कर रहे हैं उनसे दूसरे भी प्रेरणा लेकर काम कर रहे हैं। सभी ईएआरओ अपने बीएलओ को मोटीवेट कर रहे...