नई दिल्ली, मई 7 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले के बाद सीमा क्षेत्र में दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। नियंत्रण रेखा के पास तंगधार सेक्टर और उरी सेक्टर में फायरिंग हुई। माना जा रहा है कि भारत के मिसाइल हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है। हालांकि, भारत ने साफ किया है कि उसकी कार्रवाई आतंकी ठिकानों पर है लेकिन पाकिस्तान इसे नागरिक ठिकानों पर हमला बताकर दुनिया की सहानुभूति अर्जित करना चाहता है। इस बीच सूत्रों ने बताया कि सीमा से सटे कई अलग-अलग इलाकों में तैनात बलों ने करीब 11 बार विस्फोट की आवाजों को सुना। भारतीय पक्ष को आशंका है कि पाकिस्तान अपने यहां मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमले को गलत रूप देकर कुछ जवाबी कार्रवाई जरूर करेगा। साथ ही अभी तक सीमा पर हल्के हथियारों से हो रही गोलीब...