नई दिल्ली, मई 8 -- India-Pakistan conflict: शेयर बाजार में लगतार डिफेंस कंपनी के शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रही है। गुरुवार के कारोबारी सेशन में डिफेंस शेयरों तेजी आई। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। इससे डिफेंस कंपनी की डिमांड बढ़ने की उम्मीद हैं। ऐसे में गुरुवार को भारत डायनेमिक्स के शेयर की कीमत 3 प्रतिशत बढ़कर Rs.1,492.90 हो गई। इस बीच, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में क्रमशः 1.82 प्रतिशत और 0.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में 1.43 प्रतिशत की वृद्धि हुई।क्या है डिटेल निफ्टी डिफेंस इंडेक्स में गुरुवार को 1.10 प्रतिशत की उल्लेखनीय उछाल देखी गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में इसी तरह की गिर...