रेजाउल एच लस्कर, मई 3 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़े रिश्तों के बीच अब पाकिस्तान की बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की तैयारी ने माहौल को और जहरीला बना दिया है। भारतीय सूत्रों का कहना है कि इस तरह की तैयारी बेहद लापरवाह और उकसाने वाला कदम है, जो क्षेत्र में तनाव को खतरनाक स्तर तक पहुंचा सकता है। नाम न बताने की शर्त पर सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान इस हफ्ते जमीन से जमीन तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर सकता है। इस बीच पाकिस्तान की सेना ने अरब सागर में अपनी नौसैनिक गतिविधियां बढ़ा दी हैं और एलओसी पर संघर्षविराम का उल्लंघन भी लगातार जारी है।उकसावे के रास्ते पर पाक भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर आतंकवाद को सीमा पार से समर्थन देने का आरोप लगाते हुए इंडस वॉटर ट्रीटी को निलंबित कर दिया और अटारी बॉर्डर ...