बरेली, नवम्बर 20 -- एसआर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने डीपीएस में हुई मिस्लेनिया 2025 मे नवाचार, सृजनात्मकता, दृढ़ संकल्प एवं परिश्रम के बल पर कई महत्वपूर्ण पुरस्कार प्राप्त करते हुए प्रथम उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न प्रकार की कलाओं में अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर अपनी दावेदारी की। सोलिलोक्वि स्प्लेंडर प्रतियोगिता में आद्विक बंदोपाध्याय (कक्षा12) ने प्रथम, बैंड ब्लिट्ज प्रतियोगिता में अद्विक बंदोबाध्याय( कक्षा12) संभव झा, आयुष्मान, आनंद, सात्विक (कक्षा 11), आराध्या (कक्षा नौ), तनिष्क बंदोपाध्याय (कक्षा सात) प्रथम, शार्क पिच प्रतियोगिता मे अक्षरा अग्रवाल तथा स्वर्णिमा (कक्षा 11) प्रथम, बैटल ऑफ बिट्ज में पान्शुल मिश्रा तथा शौर्य त्या...