बरेली, नवम्बर 20 -- बरेली। डीपीएस में हुई दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक महोत्सव मिसलेनिया 2025 में माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप जीतकर बुधवार को स्कूल पहुंचे छात्रों को प्रधानाचार्य डॉ. प्रियंका सरकार ने सम्मानित किया। सभी विजेताओं को उनके परिश्रम व जीत पर बधाई भी दी। कहा कि यह उपलब्धि न केवल छात्रों की मेहनत, बल्कि शिक्षकों के निरतंर मार्गदर्शन का भी परिणाम है। प्रतियोगिता में एनिमेशन मैजिक में तृषा भटनागर, दिव्यांशी सिंह ने प्रथम स्थान, इंक टू स्टेज में विवान कनौजिया, मोहम्मद साद, चित्रांश गंगवानी, खुशाल चंदानी, लक्ष्य चंदानी ने प्रथम स्थान, फ्लीटिंग फ्रीक्वेंसीज में यशी गंगवार, शुभांग, अवनिका मिश्रा, अग्रिमा, अदम्या रावत मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह अन्य प्रतियो...