चतरा, जुलाई 1 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के मिश्रौल बस्ती स्थित जय सोती नाला पर पुल निर्माण का निविदा लेने वाले संवेदक की मनमानी से ग्रामीणों को परेशानी झेलना पड़ रहा है। इस मामले में पूर्व मुखिया प्रयाग राम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव को ज्ञापन सौंपा हैं । सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पुल के निर्माण को लेकर संवेदक के द्वारा गढ्ढा तो खोद दिया गया है लेकिन ग्रामीण के आवागमन के लिए कोई भी डायवर्सन का निर्माण नही करवाया गया है। जिससे बस्ती में निवास करने वाले सैंकड़ो ग्रामीणों का मुख्य बाजार से संपर्क टूट गया है। ग्रामीण मजबूर होकर पानी और कीचड़ से भरे खेतों के पगडंडी से जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त सड़क से उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रौल, स्वास्थ्य केन...