चतरा, नवम्बर 17 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मिश्रौल बाजार के समीप घर का गंदे पानी सड़क में छोड़ने से राहगीरों व दुकानदारों का कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लेकर एक प्रतिनिधिमंडल सिमरिया एसडीओ सन्नी राज से मुलाकात कार ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधिमंडल में मुखिया संघ जिलाध्यक्ष अंरविद सिंह,सुबेश राम,नीरज तिवारी,प्रमोद सिंह, अजय साव, अलोक गुप्ता, धनेश्वर विश्वकर्मा शामिल थे। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि मिश्रौल बाजार में लम्बे समय से कुछ विशेष लोगों के द्वारा अपने घरों का गंन्दा पानी मुख्य सड़क पर छोड़ दिया जा रहा है। जहां क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है। जिससे आम जनता व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन में बताया गया है कि गंदा पानी उंचाई से बहते हुए नीचे की ओर आता है। जहां निकट स्थित मंदिर के मुख्य द्वार ...