जहानाबाद, जून 10 -- अरवल, निज संवाददाता। श्रम अधीक्षक मृत्युंजय कुमार झा के द्वारा स्थानीय शहर के मोथा में पंडित मिष्ठान भंडार एवं चार्ट समोसा के नियोजक रामेश्वर पंडित के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। श्रम अधीक्षक के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया था जिसमें बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया था। श्रम अधीक्षक के दिए गए आवेदन पर सदर थाने में पंडित मिष्ठान भंडार एवं चार्ट समोसा के नियोजक रामेश्वर पंडित पर बाल श्रमिक से काम लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार चौधरी ने बताया कि बाल श्रमिक रखने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी दर्ज के बाद आगे की कानूनी कराई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...