शामली, जुलाई 8 -- कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित हलवाई की मिष्ठान दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी आग लगने से हड़कंप मच गया। दुकान का फर्नीचर, गल्ले में रखी नकदी आदि समान जलकर राख हो गया। दुकान के कर्मचारी, दुकान स्वामी व पड़ोस के लोगो ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने सामान से निकल रहे धुएं पर पानी का छिड़काव किया। थाना भवन के मुख्य बाजार चौक के पास स्थित सत्येंद्र कुमार की शिव स्वीट्स के नाम से मिठाई व रेस्टोरेंट की दुकान है। सोमवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे दुकान खोलकर कर्मचारी आदि सामान आदि लगा रहे थे। इसी दौरान अचानक काउंटर के पीछे लगा हुआ बिजली के बोर्ड से अचानक तेज चिंगारियां निकलती दिखाई दी। बोर्ड से निकलते चिंगारियां से आसपास रखें गत्ते के डिब्बे व कागज आदि ने आग पकड़ ली जिससे अचानक...