गोपालगंज, मई 16 -- मध्याह्न भोजन को लेकर हुआ था विवाद, ग्रामीणों ने शांत कराया मामला सात सदस्यीय शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने बीईओ को सौंपी लिखित शिकायत बीईओ ने प्रखंड एमडीएम प्रभारी को सौंपा जांच का जिम्मा फुलवरिया। एक संवाददाता मिश्र बतरहां बुनियादी मध्य विद्यालय में गुरुवार को मध्याह्न भोजन को लेकर शिक्षकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। घटना के बाद प्रधानाध्यापक राम पांडेय के नेतृत्व में सात सदस्यीय शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने बीआरसी कार्यालय पहुंचकर बीईओ को लिखित शिकायत सौंपी। बीईओ ने प्रखंड एमडीएम प्रभारी राजीव कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा। प्रभारी अधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शिक्षकों से पूछताछ की। जिला एमडीएम...