सीवान, जुलाई 5 -- गुठनी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव में शुक्रवार की दोपहर स्नान करने के दौरान महिला की साड़ी पंपसेट के पंखे की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। मृतका की पहचान मिश्रौली गांव निवासी सुनील राम की पत्नी गुड़िया देवी (25) वर्ष के रूप में हुई। परिजनों का कहना है कि घर के ही एक सदस्य की मौत सात दिन पहले हो गई। इसके बाद सभी सदस्य सतधन पर होने वाले स्नान के लिए पास के ही बगीचे में लगे पंपसेट पर गए थे, जहां स्नान करने के बाद घर की महिलाएं लौट रही थीं, तभी मृतका की साड़ी पंखे की चपेट में आ गई। और उसमें फंस कर चीखने चिल्लाने लगी। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। तुरंत पंपसेट को बंद कर उसको बाहर निकाला। गंभीर हालत में लेकर पीएचसी पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मेडिकल चेकअप के ...