मधुबनी, अक्टूबर 13 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। मिश्रौलिया गांव में रविवार को डायन कहने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। उस घटना में सत्यनारायण पासवान और मकसूदन पासवान परिवार के लोगों के बीच मारपीट हुई। जिसमें प्रदीप पासवान समेत कई लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों का इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से गांव के रमेश पासवान, महेश पासवान समेत अन्य के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अंधविश्वास और आपसी रंजिश के बिंदू पर पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...