मधुबनी, अगस्त 17 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। मिश्रौलिया गांव में बीती रात तीन और लोग सर्पदंश के शिकार हो गए। जिससे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। पीड़ितों में मो. हकीम की पत्नी, मो. हसमतुल्लाह का 12 वर्षीय पुत्र और मो. साजिद अली का नौ वर्षीय पुत्र शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, हकीम की पत्नी बारी में किसी काम से गई थी, तभी सांप ने काट लिया। वहीं हसमतुल्लाह का पुत्र भोजन के दौरान छत पर और साजिद का पुत्र आंगन में पढ़ाई करते समय सर्पदंश का शिकार हुआ। गंभीर बात यह है कि पांच दिनों में सर्प दंश के शिकार 17 लोग हुए। इसके बावजूद उन मरीजों के उपचार सुविधा हेतु मेडिकल टीम नहीं भेजी गई है। ग्रामीणों का यह आरोप है कि आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से लगातार खतरा बढ़ रहा है। घटना को लेकर खेत मजदूर यूनियन के अंचल मंत्री मो. हुसैन ने चिंता...