हाजीपुर, जून 5 -- बेलसर। सं.सू. मिश्रौलिया के लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि एक पक्ष के असमाजिक तत्वों ने दूसरे गांव से आकर एक घर को निशाना बनाया यह काफी आश्चर्यजनक है। स्थानीय चंदन मिश्र, किशन कुमार, धीरज कुमार, गुड्डू कुमार ने बताया कि ज्यादातर लोग यज्ञ मेले में थे। इसी बीच वे सभी उपद्रवी संगठित होकर 20 से 22 बाइक पर सवार होकर 5 दर्जन से अधिक की संख्या में गांव एवं टोले से अलग स्थित एक घर को निशाना बनाया इससे यही साबित होता है कि वे लोग घर में लूटपाट एवं किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने आए थे। गनीमत था कि घर के लोग संयम का परिचय देते हुए हो हल्ला करने लगे तथा गृहस्वामी ने लाइसेंसी हथियार से फॉयर किया नहीं तो सभी उपद्रवी घर के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। इस बीच ग्रामीणों ने उपद्रवियों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इस...