सिद्धार्थ, अगस्त 31 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक की मुंबई में लोहे के कारखाने में काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में भी मातम छाया हुआ है। पारिवारिक सदस्यों के मुताबिक रविवार को मृतक का शव गांव पर लाया जाएगा। यहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मिश्रौलिया निवासी सतपाल यादव ने बताया कि जगदीश उर्फ गुड्डू यादव (35) पुत्र गंगाराम यादव मुंबई में एक लोहे का स्टैंड बनाने वाली कंपनी में काम करता था। शुक्रवार की रात छुट्टी होने से कुछ ही मिनट पूर्व करीब नौ बजे उसे करंट मार दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कंपनी के जिम्मेदारों ने परिजनों को सूचना दी जिसके बाद गांव में कोहरा मच गया। बूढ़े माता-पिता के अलावा पत्नी व बच्चों का रो रो ...