शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- निगोही, संवाददाता। मिश्रीपुर गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार को रौद दिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनो को सूचना देने के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। युवक के निधन से परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गुरूवार शाम निगोही थाना क्षेत्र के गुरगवां गांव निवासी प्रवीण कुमार(32)अपनी बाइक से निगोही सामान लेने आया था। रात सात बजे जब बह वापिस अपने गांव जा रहा था। तो निगोही-शाहजहांपुर मुख्य मार्ग पर मिश्रीपुर गांव के पास तेज गति से शाहजहांपुर की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्राली ने प्रवीण की बाइक को रौद दिया। ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे फंस जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक टैक्टर लेकर फरार हो गया। हाइवे पर हुए इस हादसे के बाद दोनो ओर वाहनो की कतारे लग गई। रोड पर आधा...