गोरखपुर, नवम्बर 3 -- गोरखपुर। पुस्तक महोत्सव के दूसरे दिन देर शाम दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ तरंग की ओर से फ्यूजन म्यूजिक और भजन संध्या का आयोजन किया गया। पूरे आयोजन की विशेषता फ्यूजन बैंड और भजन प्रस्तुति रही। दोनों का मिश्रण कर युवा कलाकारों ने ऐसी प्रस्तुति दी की सभी मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन मौजूद रहीं। संगीतमयी कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ, जिसे ईश्वर आनंद पांडेय ने प्रस्तुत किया। इसके बाद भजन प्रस्तुति से राजन भारती ने पूरे माहौल को भक्ति के रंग में रंग दिया। विश्वविद्यालय की प्रो. ऊषा सिंह के निर्देशन में बनी स्वर टीम फ्यूजन बैंड टीम ने इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक के साथ तैयार किया गया म्यूजिक और भजन संध्या लोगों के लिए आकर्षण का केंद्...