सीतापुर, अगस्त 9 -- नैमिषारण्य, संवाददाता। मिश्रिख नगर पालिका परिषद के उप चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी सीमा भार्गव के पक्ष में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा नैमिष व मिश्रिख में चुनावी सभाओं संबोधित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मिश्रिख नगर पालिका परिषद में भाजपा का कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने कहा की नैमिष की धरती धर्म की धरती है और भारतीय जनता पार्टी धर्म के साथ-ही-साथ विकास के नारे पर काम कर रही है। ऐसे में मिश्रित क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का विजय होना अनिवार्य है। जिससे नैमिष का विकास किसी भी तरीके से अवरुद्ध न हो सके। उन्होंने कहा सपा केवल अपना विकास सुनिश्चित करके कार्य कर रही है जबकि भाजपा सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ भारत के कोने-कोने के विकास के लिए प्रतिबध हैं। स...