बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता कृषि विभाग की ओर से बुधवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज प्रेक्षा गृह में जिला स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया। सीडीओ ने किसानों को खेती में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग को प्रेरित किया। कहा कि किसान मिश्रित खेती कर अपनी आमदानी बढ़ाएं। कृषि गोष्ठी में जनपद से करीब पांच सौ किसान शामिल हुए। सीडीओ अजय कुमार पांडेय ने कहा कि किसान आईटी के माध्यम से कृषि, उद्यान, पशुपालन व मत्स्य विभाग की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। विभागों की नवीनतम तकनीकों की जानकारी अपने मोबाइल फोन से प्राप्त करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...