गोरखपुर, अगस्त 3 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। सुथनी में 40 एकड़ के निर्माणाधीन गोरखपुर इंटीग्रेटेड गारबेज सिटी में 500 टन प्रतिदिन की क्षमता के प्लांट से ट्रायल के दौरान 3800 से 4100 कैलोरी/किग्रा ऊष्मा मान का हरित चारकोल का उत्पादन किया गया। बुधवार से चल रहे ट्रायल के दौरान महानगर से निकलने वाले मिश्रित कचरे से 3 टन आरडीएफ (अपशिष्ट व्युत्पन्न ईंधन) से एक टन टॉरेफाइड चारकोल (हरित कोयला) का उत्पादन हुआ। प्राकृतिक कोयला का ऊष्मा मान 4200 कैलोरी प्रति किलोग्राम होता है। फिलहाल ट्रायल का यह सिलसिला रविवार दोपहर 12 बजे तक चलेगा। मिश्रित कचरा से हरित कोयला बनाने का देश का पहला प्लांट एनटीपीसी वाराणसी में संचालित कर रहा है। देश और सूबे का दूसरा प्लांट सुथनी के 40 एकड़ के इंटीग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट सिटी में 15 एकड़ में लगाया जा रहा है। पिछले कई म...